कन्या राशि : कार्यो में तरक्की वाला साल रहेगा

राशि अक्षर : टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 कार्यो में तरक्की वाला साल रहेगा। शिक्षा में सफलता, कारोबार-नौकरी में उन्नति, आकस्मिक खर्च वाला समय रहेगा। 5 अप्रैल तक तथा 14 सितंबर से 20 नवंबर तक गुरु के पंचम स्थान में गोचर करने से धनप्राप्ति, रूके कार्य पूर्ण होंगे, नौकरी-कारोबार में वृद्धि, घर-परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। जन्मकुंडली में गुरु कमजोर है तो शुभ फलों में उसी अनुसार कमी आएगी। 5 अप्रैल से 14 सितंबर तथा 20 नवंबर से 13 अप्रैल 2022 तक गुरु के छठे स्थान में गोचर करने से माता-पिता और जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट, अस्वस्थता, कार्य-व्यवसाय में रूकावट, भागदौड़ की अधिकता रहेगी।

जॉब-बिजनेस में लाभ होगा

वर्ष पूर्व से 29 अप्रैल 2021 तक शनि पंचम स्थान में रहने से शिक्षा में सफलता, जॉब-बिजनेस में लाभ, दांपत्य जीवन में कष्ट, कोई निर्णय गलत हो सकते हैं। पूरे वर्ष राहु नवम स्थान में रहने से अचानक भाग्योदय हो सकता है। बड़ा धनलाभ, संपत्ति की प्राप्ति, कार्यो में तरक्की, वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। केतु के तीसरे स्थान में रहने से पुरुषार्थ में वृद्धि, शत्रु परास्त होंगे, मित्रों से सहयोग मिलेगा।

शत्रु पर विजय प्राप्त होगी

वर्षारंभ पूर्व से 22 फरवरी तक मंगल सप्तम और अष्टम स्थान में रहने से दांपत्य जीवन में कष्ट, साझेदारी के कार्यो में हानि, शारीरिक कष्ट, कार्य-व्यवसाय में बाधा आएगी। 22 फरवरी से 14 अप्रैल तक मंगल नवम में रहने से काम बनते-बिगड़ते रहेंगे, धैर्य और संयम में कमी, यात्राओं में कष्ट, स्वजनों से मतभेद होगा। 14 अप्रैल से 20 जुलाई तक मंगल दशम-एकादश में रहने से धनलाभ, संकटों से मुक्ति, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि, कार्यो में उन्नति, रोग मुक्ति, शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।

जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट होगा

20 जुलाई से 5 सितंबर तक मंगल के 12वें स्थान में रहने से शारीरिक पीड़ा, अपव्यय, नेत्र रोग, दांपत्य जीवन कष्टमय रहेगा। 5 सितंबर से 4 दिसंबर तक मंगल के प्रथम और द्वितीय स्थान में गोचर करने से कार्यो में रूकावट, रक्त विकार, जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट होगा।

वर्ष का उपाय

कन्या राशि के जातक इस वर्ष गुरु की शांति कराएं। पीपल के वृक्ष में प्रतिदिन जल में कच्चा दूध और शक्कर डालकर अर्पित करें। मछलियों को समय-समय पर आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here