एस्ट्रो गृह द्वारा जनसाधारण की सेवा एवं सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गयी है | आप को अपने किसी भी कार्य के लिए , गृह शांति,अथवा किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूजापाठ कराने की इच्छा है लेकिन योग्य पंडित आपको नहीं मिल रहे है ऐसी स्थिति में आप हमारे यहाँ के उत्कृष्ठ पंडितो की सेवाए ले सकते है |हमारे पंडित देश के विभिन्न संस्कृत संस्थानों से पढ़े है ,उनको पूजा विधि का ज्ञान है |उनका उच्चारण सही है | किसी भी पूजा को यदि सही विधि से सही पंडित से न किया जाय तो वांछित परिणामो में कमी होती है | अतः आप कोई भी पूजा एवं अनुष्ठान करना चाहते है तो हमारे योग्य आचार्यो की सेवाए ले सकते है | सम्पूर्ण जानकारी सहित आप हमें ईमेल करे हम आपसे संपर्क स्थापित कर आपकी मनवांछित पूजा पूर्ण कराएँगे | ईमेल [email protected] |
आपके द्वारा निम्न लिखित पूजाए अपने निवास पर करायी जा सकती है –
- श्री मद भागवतकथा परायण,
- श्री शतचंडी महायज्ञ,
- श्री महामृत्युन्जय जप,
- श्री दुर्गा सप्तशती पाठ,
- गृह प्रवेश पूजा,
- देव स्थापना पूजा,
- नवगृह शांति पूजा,
- तांत्रिक पूजा(भूत, प्रेत,बाधा निवारण)
- संतान प्राप्ति के लिए पूजा (श्री हरिवंश पुराण )
- 18 पुराण
एस्ट्रो गृह सेवा – एस्ट्रो गृह आपके निवास में वैदिक रीति से विद्वान पंडितो के माध्यम से पूजा कराएगा | आचार्यो के रहने, खाने एवं आने जाने की व्यवस्था (किराया ) आपको वहां करना पड़ेगा |आचार्यो की दक्षिणा उनकी योग्यता अनुसार एस्ट्रो गृह द्वारा निर्धारित की जाएगी |पूजन ,हवन एवं भंडारे के सामग्री की व्यवस्था यजमान को करनी होगी |