काल सर्प दोष शांति पूजा

                      काल सर्प वह योग है, जब आपकी कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु की धुरी के बीच आते हैं। जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प योग होता है उन्हें नाम कमाने, प्रसिद्धि हासिल करने और अपने कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत कठिनाइयों एवं बाधाओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि सर्वोत्तम प्रयासों के परिणाम या प्रभाव उत्पन्न नहीं होते हैं और समग्र विकास रुक जाता है। ग्रहों का स्वभाव, बारह घरों के चिन्ह्, घर की शक्तियां, ग्रह एवं अन्य कई ऐसे बिंदु जातक पर अचल प्रभाव डालते हैं। इसलिए काल सर्प योग की बात सुनकर किसी को डरने की जरूरत नही है, बल्कि एक अच्छे ज्योतिषविद् से अपनी कुंडली के विश्लेषण का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। ताकि वह बिना किसी देरी के उपाय कर सकें। काल सर्प दोष बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न करता है और व्यक्ति पर अवांछनीय प्रभाव डालता है।

व्यक्ति पर काल सर्प दोष से पड़ने वाले प्रभाव कुछ इस प्रकार हैं- 

स्वास्थ्य एवं मन पर काल सर्प दोष का नकारात्मक प्रभाव –

– काल सर्प दोष से मानसिक शांति, आत्म विश्वास में कमी और स्मरण शक्ति क्षीण होती है। इसके अलावा यह अनावश्यक तनाव, असंवेनशीलता, लापरवाही की भावना और अस्पष्ट विचार शक्ति को बढ़ावा देता है। ये व्यक्ति को भावनात्मक रूप से अस्थिर बना देता है क्योंकि व्यक्तिगत रिश्तों से तब तालमेल बनाना कठिन होता है।

– काल सर्प दोष शारीरिक दोष व बीमारी को बढ़ाता है और ये उस व्यक्ति या उसके परिवार के किसी सदस्य की लंबी बीमारी का कारण बन सकता है। इस प्रकार एक व्यक्ति अच्छे स्वास्थ्य से वंचित होगा।

– शिक्षा एवं करियर पर कालसर्प का बुरा प्रभाव- परीक्षा में लगातार असफलता, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने व स्कूल/ कॉलेज/विश्वविद्यालय में नया पाठ्यक्रम चुनने में असफलता। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित होने, सीखने और इसके लिए किए गए प्रयास का पूरा न होना। इस दोष के चलते सफलता में कमी और शिक्षा व करियर के क्षेत्र में अनियमितता आती है। साथ ही ये नौकरी के पतन व इसमें बाधाएं उत्पन्न करता है।

  एस्ट्रोगृह की सेवा-सबसे पहले आपकी कुंडली या जिसने पूजा करवानी है उस व्यक्ति की कुंडली का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ग्रहों की स्थिति के अनुसार वैदिक पद्धति से पूजा की जाएगी। इसका पूजन हमारे द्वारा अक्षय वट उज्जैन क्षिप्रा के किनारे ,त्रयम्बकेश्वर नासिक में करायी जाती है यदि आप स्वतः आना चाहे तो 2 दिन लगेंगे आपके रहने ,खाने एवं पूजन की व्यवस्था हमारे संस्थान के पंडितो द्वारा की जाएगी इस हेतु आप ईमेल से संपर्क करे [email protected] |आप ऑनलाइन पूजा भी करा सकते है |पूजन वैदिक रीति से किया जायेगा |पूजन उपरांत प्रसाद कूरियर द्वारा भेजा जाता है | आप को पूजन का विडियो एवं तस्वीर भी भेजी जाएगी |

दक्षिणा 3500.00

पूजन हेतु यहाँ क्लिक करे-

अपनी इच्छा अनुसार दान राशि दर्ज करें-

CAPTCHA image

This helps us prevent spam, thank you.

इस बटन को दबाकर दान करें -