मंगल भात पूजा

          जब मंगल ग्रह कुंडली में कमज़ोर व खराब स्थिति में बैठ जाता है तो वह  अपनी दशा में हमारी  शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, बहादुरी, नेतृत्व क्षमता, आत्म विश्वास एवं शारीरिक क्षमता को प्रभावित करता है।अथवा मांगलिक कुंडली होने के कारण विवाह में बिलम्ब हो रहा हो |रक्त विकार हो रहे हो |पति पत्नी में अनबन हो ऐसी स्थिति में मंगल गृह को प्रसन्न करना अवश्यक होता है |हमारी संस्था के पंडितो के माध्यम से उज्जैन मध्य प्रदेश के अंगारेश्वर में जो मंगल गृह का जन्म स्थान है में यह पूजा सम्पन्न करायी जाती है |अगर आप स्वयं उपस्थित रहकर पूजा करना चाहे तो इस हेतु भी व्यवस्था है आप हमारी ईमेल पर जानकारी ले सकते है [email protected].

एस्ट्रोगृह की सेवा- आप ऑनलाइन पूजा भी करा सकते है |पूजन वैदिक रीति से किया जायेगा |पूजन उपरांत प्रसाद कूरियर द्वारा भेजा जाता है | आप को पूजन का विडियो एवं तस्वीर भी भेजी जाएगी |जिस पर आने वाला व्यय सामग्री सहित 2100.00 का आता है |

पूजन हेतु यहाँ क्लिक करे-

अपनी इच्छा अनुसार दान राशि दर्ज करें-

CAPTCHA image

This helps us prevent spam, thank you.

इस बटन को दबाकर दान करें -