मूलांक 3
आपका बर्थडे 3, 12, 21 या 30 तारीख को आता है तो आपका मूलांक 3 माना जाएगा, इस अंक का स्वामी गुरु है। साल के स्वामी बुध और आपके अंक के स्वामी गुरु में खट्टा-मीठा रिश्ता है। इस साल यह संयोग ऐसे ही खट्टे-मीठे अनुभव देगा। कभी साल के अंक का स्वामी आप पर हावी होगा तो कभी आपके मूलांक के स्वामी का राज चलेगा। दोनों ही स्थिति में आपको संयम से काम लेना है।
यह संयोग जातक को खूब सक्रिय रखता है। आप रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इस साल समाजसेवा के बारे में सोचेंगे और एक बेहतर इंसान के रूप में आप खुद को स्थापित कर पाएंगे। इस साल के मध्य में सफलता अपने साथी विजय के साथ आपके पास खुद चलकर आएगी। कोर्ट कचहरी के लंबित मामले आपके पक्ष में होंगे। आपने अब तक जो सहनशीलता दिखाई है इस साल आपको उनके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। विरोधी आपकी संकल्पशक्ति का लोहा मानेंगे। बस आपको अपनी भावुकता और अभिमान में संतुलन बना कर रखना है। आइए चलते हैं करियर, रोमांस, धन और सेहत के सितारों की बात सुनते हैं…
एक बेहतरीन रोमांटिक लाइफ टाइम आप इस साल अपने पार्टनर के साथ बिताने वाले हैं। अपने साथी की भावनाओं और रिश्तों की परवाह कीजिए। बीती बातों को भूलकर नए साल में नए सिरे से जिंदगी शुरू कीजिए। किसी से प्रेम करते हैं तो उसे व्यक्त करने का यह सबसे सही समय है। अगर लंबे समय से रोमांस चल रहा है आपका तो भी इस साल शादी की जल्दी मत कीजिए एक दूसरे को समझने में यह साल और लगाइए। रूमानी लम्हों में सहज रहें। बात बात पर बहस की आदत से बचें। याद रखिए प्यार में तर्कों से नहीं खेला जाता है। इस वर्ष गिले-शिकवे दूर होंगे। सिंगल हैं तो अभी प्रतीक्षा करनी होगी इस साल सही साथी मिलने के संकेत नहीं हैं। साल के अंत तक आपको सच्ची मोहब्बत का अहसास होगा जो 2022 में परवान चढ़ सकती है।
इस साल सेहत मस्त रहेगी बस आपको वजन पर कंट्रोल करना है। तीखा खाने से आप यूं भी बचते हैं इस साल मीठे का सेवन भी कम करें। अगस्त में त्वचा के रोग बढ़ सकते हैं पर यह कोई गंभीर बात नहीं है। दिसंबर में हार्ट की देखभाल जरूरी है। नियमित योगा और वॉक से आप सेहत को चंगी रख सकते हैं। सितारों के संकेत हैं कि कोई बड़ी परेशानी इस साल नहीं है। आप इमोशनली कमजोर हैं इसलिए माइग्रेन से बचने की सलाह दी जाती है।