Home उप रत्न (Healing Crystal) सन स्टोन, ब्लड स्टोन या रक्ताश्म की ब्रेसलेट (Blood Stone)
Sale!

सन स्टोन, ब्लड स्टोन या रक्ताश्म की ब्रेसलेट (Blood Stone)

501.00

Description

सन स्टोन, ब्लड स्टोन या रक्ताश्म

रत्न, खनिज का एक सुंदर टुकडा़ होता है. खानों से निकालने के बाद रत्नों को संवारा जाता है. इन्हें अलंकृत किया जाता है. कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद रत्नों को गहनों के रुप में इस्तेमाल किया जाता है. जो व्यक्ति रत्न खरीदने में असमर्थ होते हैं वह रत्नों के उपरत्न पहनते हैं. यह उपरत्न भी उतने ही लाभदायक हैं जितने कि मुख्य रत्न होते हैं. सभी रत्नों के कई-कई उपरत्न उपलब्ध हैं. इन उपरत्नों की श्रृंखला में सूर्य का उपरत्न रक्ताश्म भी शामिल है. रक्ताश्म को सन स्टोन और ब्लड स्टोन भी कहा जाता है.

ब्लडस्टोन के स्वास्थ्यवर्धक गुण

ब्लडस्टोन पहनने से शारीरिक रूप से कई लाभ मिलते हैं। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। यह रक्त को शुद्ध करने के साथ लिवर, किडनी, ब्लैडर और आंतों की सफाई करके उनकी कार्यप्रणाली को सुधारता है इसे पहनने से शरीर के सारे टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और शरीर की रक्त वाहिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन बहुत अच्छी तरह से हो जाता है। यहां तक कि यह कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है। एनीमिया, ल्यूकेमिया, ट्यूमर, एक्यूट इंफेक्शन को ठीक करता है। यह लोअर बैकपेन में भी आराम देता है। यहां तक कि इसे पहनने से मच्छर के काटने का भी असर नहीं होता।

मानसिक स्वास्थ्य में लाभप्रद

ब्लडस्टोन के ढेर सारे स्वास्थ्यवर्धक गुण तो हैं ही यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। ब्लडस्टोन धारण करने से मस्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है। इससे दिमाग शांत होता है। बड़े से बड़ा तनाव भी व्यक्ति आराम से निकाल देता है। इससे निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है। यदि आपका दिमाग काफी अस्थिर है और किसी मुद्दे पर जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं तो ब्लडस्टोन पहनना चाहिए। वाक क्षमता बढ़ाता है। पब्लिक स्पीकिंग करने की ख्वाहिश रखने वालों को ब्लडस्टोन जरूर पहनना चाहिए। यह शरीर के एनर्जी लेवल में बढ़ोतरी करता है, जिससे तनाव और थकान का अनुभव नहीं होता।

ब्लडस्टोन के जरिए मेडिटेशन

मेडिटेशन यानी ध्यान आजकल की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। खासकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स, यंग कॉर्पोरेट्स को तनावरहित रहने की बहुत आवश्यकता है। नियमित मेडिटेशन करने से तनाव दूर होता है और मस्तिष्क की एकाग्रता में वृद्धि होती है। ब्लडस्टोन ध्यान एकाग्र करने में मदद करता है। यह मस्तिष्क को शांत करके फोकस करता है। जब आप मेडिटेशन करने बैठें को अपने शरीर से टच होते हुए ब्लडस्टोन जरूर पहनें।

ब्लड स्टोन के चमत्कारिक गुण

बल्ड स्टोन पश्चिम देशों में अधिक प्रचलित रहा है. कुछ के अनुसार यह रत्न ईसा मसीह से संबंधित भी कहा गया है. इस रत्न को लेकर पूर्वी और पश्चिम देशों में बहुत अधिक उत्साह के साथ उपयोग में लाया जाता है. कई चमत्कारिक लाभ के कारण बहुत पुराने समय से ही ये रत्न लोकप्रिय रहा है. इस पत्थर का उपयोग सुरक्षा के लिए भी होता है. मान्यता है की इस पत्थर का उपयोग व्यक्ति के आने वाले संकट को रोक देने की क्षमता भी रखता है.

यदि छोटे बच्चों में बहुत अधिक डर दिखाई दे या वह छोटी छोटी चीजों को लेकर बहुत जल्दी सहम जाते हैं, तो ऎसे में इस रत्न को बच्चे के कमरे में रख देने से बच्चे का भय समाप्त होता जाता है. इसी प्रकार यदि व्यक्ति में साहस की कमी है तो इस रत्न को धारण करने से साहस और उत्साह आता है.

यदि व्यक्ति मानसिक रुप से अस्थिर है, बोलने में हिचकिचाता है ऎसी कई जटिलताओं को दूर करने में इस रत्न का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है. किसी भी निर्णय को लेने में दुविधा में रहना, विश्वसनियता से दूर होना, शरीर में थकान का अनुभव होना ऎसा होने पर सन स्टोन का यूज बेहतर होता है.

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “सन स्टोन, ब्लड स्टोन या रक्ताश्म की ब्रेसलेट (Blood Stone)”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Delhi
light rain
14.4 ° C
15 °
14 °
100 %
2.6kmh
90 %
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
23 °
Wed
25 °
Thu
24 °