वास्तु शास्त्री से घर दिखवाये

वास्तुशास्त्री का काम परामर्श देने का होता है। उसका काम भवन निर्माण करना नहीं, बल्कि भवन निर्माण कराने वालों को यह बताना होता है कि निर्धारित भूमि पर ड्राइंग रूम, किचन या बाथरूम का स्थान कहां होना चाहिए, खिड़की-दरवाजों की दिशा क्या होनी चाहिए। यह बताने के पीछे वास्तुशास्त्री का उद्देश्य संबंधित घर और उसमें रहने वालों को नकारात्मक प्रभाव से बचाना और सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करना होता है।अगर आप नया घर बना रहे है या पुराने घर में वास्तु दोष है तो आप इसका निदान करवा सकते है | आप अपने मकान का यदि वास्तु किसी वास्तु शास्त्री की सेवाए लेना चाहते है | तो हम आपको इसकी सेवाए उपलब्ध कराते है | हमारे वास्तु शास्त्री आपके मकान का निरिक्षण करेगे एवं आप के मकान को वास्तु अनुरूप करने हेतु आपको सलाह देंगे जिससे आप के मकान की समस्याए दूर होंगी |

दक्षिणा राशि -5000.00
अभी ख़रीदे

इस बटन को दबाकर दान करें –