विवाह मेलापक कुंडली

विवाह जीवन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है |आप ने देखा होगा कि आज के युग में अधिकांश विवाह असफल हो जाते है |आधुनिक ज़माने में कुंडली मिलन की तरफ लोग ध्यान नहीं देते है |बाद में उम्र भर पछताते रहते है |अधिकांश प्रेम विवाहों में आपने देखा होगा की वह असफल रहे है | लोग एक चोपाई का उल्लेख करते है “ जन्म विवाह मरण गति सोई ,जहाँ जस लिखा तहां तस होई “ | उसके बाद स्वतः अंतरजातीय ,बेमेल विवाह करते है और जीवन भर दूसरे को दोष देते है | ज्योतिषीय उपाय भाग्य बदलने की क्षमता रखते है और कस्ट सहने की क्षमता देते है | जिस प्रकार मानिये कि बरसात तो होना है ,पानी तो गिरेगा ही अगर आप बिना छाता के रहेंगे तो भींग जायेगे |लेकिन अगर छाता पास में है तो बरसात तो होगी लेकिन आप भीगने से बाख जायेंगे |

इसलिए अगर जन्म तिथि मालूम हो तो कुंडली का मिलान अवश्य कराया जाना चाहिए|

कुंडली मिलान की दक्षिणा 350.00 है|